Bihar Laghu Udyami Yojana 2025: दो-दो लाख रुपए 94 लाख परिवारों के लिए बिहार सरकार द्वारा लिया गया 18 एजेंडो पर फैसला


Bihar Laghu Udyami Yojana 2025:- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है सरकार द्वारा जनता के हित के लिए अनेक प्रकार के योजनाओं का आयोजन किया जाता है| इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जनता के हित की सुरक्षा होती है, इसी प्रकार से बिहार सरकार द्वारा जनता के हित के लिए एक मुख्य योजना का निर्माण किया गया है| उस योजना का नाम बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 (Bihar Laghu Udyami Yojana 2025) है| 

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

इस योजना के तहत बिहार में रहने वाले निवासी अगर अपना लघु उद्योग शुरू करने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी| इस धनराशि से आप अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकते हैं| इस योजना का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है, जिससे कि लोगों के विकास में वृद्धि हो सके| हमारे इस आर्टिकल में आगे आपको CM Udyami Yojana 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा कृपया हमारी इस योग आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-

Table of Contents

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 – Overview

StateBihar
Article NameBihar Laghu Udyami Yojana 2025
Sarkari Yojana NameCM Udyami Yojana
Type of ArticleSarkari Yojana
Year2025
Amount of Financial Assistance?₹ 2 Lakh Per Family
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/
Mukhyamantri Udyami Yojana 2025 Highlights

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 बिहार सरकार द्वारा राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को ₹2 लाख रुपय, नीतिश सरकार ने लिया 18 एजेंडो पर बड़ा फैसला, हमारी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े तथा जाने क्या है योजना–?

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025
Bihar Laghu Udyami Yojana Newspaper Cutting

CM Udyami Yojana 2025 के अंतर्गत गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे कि गरीब लोगों के जीवन में आर्थिक विकास हो और वह अपना व्यवसाय चलाने में सक्षम हो| इस योजना के तहत अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे| हमारे इस आर्टिकल में आपको इस योजना के तहत पूरी जानकारी अंत तक प्रदान की जाएगी|

Also Read :-

Mukhyamantri Udyami Yojana 2025 : बिहार सरकार हर गरीब परिवार को देगी ₹ 2-2 रुपयो की आर्थिक सहायता – 

  • जैसा की हमारे इस आर्टिकल द्वारा आपके ऊपर यह बताया गया है कि बिहार की राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब वर्ग के व्यक्तियों को जो अपना लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने जा रही है यह आर्थिक सहायता ₹200000 की है जिससे कि गरीब वर्ग के लोग अपना व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते हैं और अपने जीवन में आर्थिक विकास कर सकते हैं| 
  • Mukhyamantri Udyami Yojana 2025 के अंतर्गत, आपको बताना चाहते है कि, इस योजना के तहत आर्थिक सहायता सभी श्रेणी के उम्मीदवारों अर्थात् सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एंव जनजाति  के उम्मीदवारों को प्रदान किया जायेगा।

नीतीश कैबिनेट सरकार द्वारा दी गई 18 एजेंडो को स्वीकृति

आपको हम यह बता दें कि बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 (Bihar Laghu Udyami Yojana 2025) के अंतर्गत नीतीश कैबिनेट द्वारा 18 एजेंडो को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसके अंतर्गत आपको विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे कि आपके सतत विकास सुनिश्चित कर सकते हैं|

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 : कुल तीन किस्तों पर मिलेगी आर्थिक सहायता

इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बता दें सरकार द्वारा Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 के तहत कुल दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता बिहार राज्य सरकार द्वारा तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी|

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025
  • पहली किस्त के अंतर्गत 25% राशि दी जाएगी|
  • दूसरी किस्त के अंदर 50% राशि दी जाएगी|
  • तीसरी किस्त के तहत 25% की राशि प्रदान की जाएगी|

62 उद्योगो के लिए मिलेगी ₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता- Overview

उद्योग का प्रकारउद्योग
खाघ प्रसंस्करणसत्तू  एंव बेसन उत्पादन, मसाला, नमकीन, आटा, जैम / जैली, सॉस, नूडल्स, पापड़ व बढ़ी, आचार, मुरब्बा, फलों का जूस और मिठाई उत्पादन इत्यादि|
लकड़ी के फर्नीचर उद्योगबांस के सामान, फर्नीचर के सामान, बढईगिरी, नाव निर्माण और लकड़ी निर्माण इत्यादि।
निर्माण उद्योगदरवाजा व खिड़की, सीमेट की जाली, प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान इत्यादि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्रीसाबुन व शैम्पू, डिटर्जेन्ट पाऊडर, बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई औरमोमबत्ती उत्पादन इत्यादि।
ग्रामीण इंजीनियरिगगेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई, मधुमक्खी का बक्सा, कृषि यंत्र निर्माण, आभूषण वर्कशॉप, स्टील का बॉक्स, स्टील का अलमीरा, हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण इत्यादि।
Electricial and Electronics Or IT BasedStablizer, Inverter, Fan Assembeling, UPS, CVT Assembling, IT Business Center Etc.
Repair & MaintainanceMotor Binding, Mobile & Charger Repairing, Auto Gerage, A / C Repairing, 2 Wheel Repairing, Tyer Retrading, Diesel Engine and Pump Repairing Etc.
सेवा उद्योगब्यूटी पार्लर, सैलून, ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स इत्यादि।
विविध उत्पादनसोना / चांदी जेवर निर्माण, केला रेशा निर्माण, फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण इत्यादि।
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पादरेडीमेड वस्त्र, कसीदाकारी, बेडशीट, तकिया कवर निर्माण, मच्छरदानी, मछली पकड़ने का जाल निर्माण इत्यादि|
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पादचमड़े का जूता, चमड़े का जैकट, चमड़े के बैग, बेल्ट, वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण, चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण इत्यादि।
हस्तशिल्पकाष्ठ कला आधारित उद्योग, पीतल / ब्रास नक्कासी, पत्थर की मूर्ति निर्माण, जूट आधारित क्राफ्ट, लाह चूड़िया निर्माण, गुड़िया एंव खिलौना निर्माण, टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और कुम्हार इत्यादि।
CM Udyami Yojana 2025

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 के लिए योग्यता

Bihar Udyami Yojana Online Registration 2025 करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता का होना जरूरी है यह योग्यताएं विभिन्न प्रकार की है कृपया ध्यानपूर्वक पड़े:-

  • आवेदक परिवार, सामाजिक व आर्थिक रुप से गरीब होना चाहिए,
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे होना चाहिए|
  • परिवार की मासिक आय ₹ 6,000 रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए|

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 – कैसे करना होगा आवेदन?

Bihar Udyami Yojana Online Registration करने के लिए निम्न प्रकार की प्रक्रिया होती है| हमारी इस आर्टिकल में उसे प्रक्रिया को नीचे बताया गया है कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

  • सभी आवेदको को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा|
  • आवेदन यदि अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है तो लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटराईजेशन की मदद से किया जायेगा|
  • जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को लेकर तिथियों का ऐलान किया जायेगा|
  • जैसे ही आवेदन की तिथियां का एलान होगा| आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जाएगा|

कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की खबर पहुंचाएं|

CM Udyami Yojana 2025 FAQ

क्या उद्यमी योजना का पैसा एक ही किस्त में मिलेगा?

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 के तहत कुल दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता बिहार राज्य सरकार द्वारा तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी|

उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपए कितनी किस्तों में मिलेंगे?

पहली किस्त के अंतर्गत 25% राशि दी जाएगी|
दूसरी किस्त के अंदर 50% राशि दी जाएगी|
तीसरी किस्त के तहत 25% की राशि प्रदान की जाएगी|

Share
Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

Leave a Comment