UP Kaushal Satrang Yojana: आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज देखे


UP Kaushal Satrang Yojana: यूपी कौशल सतरंग योजना माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई है| इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना है| यूपी कौशल सतरंग योजना के तहत यूपी सरकार द्वारा युवा पीढ़ी के विकास के लिए रोजगार प्रदान करना है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

इस योजना के तहत 2.37 लाख लोगों को यह विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है| यूपी कौशल सतरंग योजना के अंतर्गत 7 घटक होंगे जो की युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे| इस योजना के अंतर्गत हर एक जिला, जिला सेवा योजना कार्यालय में मेगा जॉब मेले को प्रायोजित करेगा| यह योजना लोगों को रोजगार प्रदान करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाएगी|

यह सतरंगी योजना ना सिर्फ किसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले किसी भी युवा का भविष्य उज्जवल बनाएगी किंतु यह प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण कॉलेज में अपने कौशल का निर्माण भी करेंगे| जैसा कि आप योजना के नाम सतरंग से जान ही रहे हैं| सतरंग का मतलब सात रंग (इंद्रधनुष) है जो यह रोजगार मिलने वाले युवाओं के जीवन को भी रंगों से भर देगी|

यूपी कौशल सतरंग योजना को प्रदेश के हर एक जिले में केंद्रित किया जाएगा जिससे कि गांव में रह रहे युवाओं को रोजगार के लिए शहरों में भटकना न पड़े तथा उनको रोजगार प्रदान करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाकर उनका विकास किया जाएगा| 

UP Kaushal Satrang Yojana 2025 Highlights

Article NameUP Kaushal Satrang Yojana 2025
Scheme NameUP Kaushal Satrang Yojana
Year2025
Registration ModeOnline
Official Websitehttp://sewayojan.up.nic.in
Kaushal Satrang Yojana 2025 Overview

यूपी कौशल सतरंग योजना के लाभ

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है|
  • योजना में राज्य के सभी बेरोजगार युवा सम्मिलित किए जाएंगे|
  • यूपी कौशल सतरंग योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा|
  • यह योजना प्रदेश के हर एक जिले में केंद्रित की जाएगी जिससे कि गांव में रह रहे युवाओं को नौकरी के लिए शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी|
  • इस योजना के तहत प्रदेश में रोजगार मेलों को आयोजित किया जाएगा इसके आयोजन से लाभार्थियों को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा|
  • यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए एक वरदान है जो कि उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में उनकी सहायता करेगी|

UP Kaushal Satrang Yojana Eligibility (पात्रता)

  • यूपी कौशल सतरंग योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार युवाओं को सम्मिलित किया जाएगा|
  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जाएगा|
  • इसके अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण तथा रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे|
  • इसका लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को उनका वेतन उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा|
  • बेरोजगारी में रह रहे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे अन्यथा उन्हें नौकरी के लिए यहां भटकने की आवश्यकता नहीं होगी|
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के सभी लोग उठा सकेंगे|

Also Read :-

यूपी कौशल सतरंग योजना 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • आवेदक का आधार कार्ड

UP Kaushal Satrang Yojana Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल https://www.yuvasathi.in/ पर जाना होगा|
UP Kaushal Satrang Yojana
UP Kaushal Satrang Yojana
  • अब आपको योजनाएं/सेवाएं वाले विकल्प में जाकर रोजगार पर क्लिक करना होगा उदाहरण के लिए चित्र में दिखाई भी गया है|
UP Kaushal Satrang Yojana 2025
UP Kaushal Satrang Yojana 2025
  • अब थोड़ा नीचे जाने पर आपको उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • आपको इसमें एरो वाले हरे रंग के बटन पर क्लिक करना होगा|
UP Kaushal Satrang Yojana Online Apply
UP Kaushal Satrang Yojana Online Apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा|
  • इसमें आपको योजना के लिए आवेदन करें के बटन पर क्लिक करना है|
Kaushal Satrang Yojana
Kaushal Satrang Yojana
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा| इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रमाणित करें पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपकी मोबाइल पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा|
  • उसे अपनी स्क्रीन पर दर्ज करें|
  • उसके बाद अपना नाम दर्ज करें|
  • योजना की श्रेणी का चयन करें में और रोजगार को सेलेक्ट करें|
  • उसके बाद नया पासवर्ड बनाए तथा पासवर्ड की पुष्टि कीजिए मैं फिर से वही पासवर्ड दर्ज करें|
  • उसके बाद नीचे दिए गए प्रमाणित करें के बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी, जन्मतिथि, लिंग, जाति, क्षेत्र का प्रकार (ग्रामीण/शहरी), राज्य, जिला, सेवा, रोजगार की स्थिति (बेरोजगार) और अंतिम योग्यता दर्ज करें|
UP Kaushal Satrang Yojana Apply Online
UP Kaushal Satrang Yojana Apply Online
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद थोड़ा नीचे जाएं तथा उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना के सामने दिख रहे अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु क्लिक करें के ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद आप https://sewayojan.up.nic.in/ (रोजगार संगम) वाले पोर्टल पर आ जाएंगे|
  • इसके पश्चात आपको अपना नाम, संपर्क विवरण और पता जैसी सभी आवश्यक जानकारी देकर अपना आवेदन पत्र पूरा करना होगा|
  • आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे की पता प्रमाण,आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान प्रमाण आदि आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा|

कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की खबर पहुंचाएं|

UP Kaushal Satrang Yojana 2025 FAQ

  1. उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना क्या है?

    इस योजना के तहत 2.37 लाख लोगों को यह विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत हर एक जिला, जिला सेवा योजना कार्यालय में मेगा जॉब मेले को प्रायोजित करेगा| यह योजना लोगों को रोजगार प्रदान करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाएगी|

  2. उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?

    पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आवास प्रमाण पत्र, बैंक विवरण, आवेदक का आधार कार्ड|

Share
Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

Leave a Comment