Indiramma Widow Pension Scheme: राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इंदिरामा विधवा पेंशन योजना (ग्रामीण) शुरू की गई है| इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विधवाओं को उनकी उम्र की परवाह किए बिना मासिक पेंशन प्रदान करना है| इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए|
इंदिरामा विधवा पेंशन योजना का लाभ पात्र लाभार्थी बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं| पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को पात्र विधवाओं को पेंशन राशि दी जाती है| पेंशन योजना के तहत लाभ का पैमाना आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाता है| पंचायत सचिव सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्राम संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में पात्र नागरिकों को पेंशन प्रदान करता है|
Indiramma Widow Pension Scheme Andhra Pradesh Highlights
| Article Name | Andhra Pradesh Indiramma Widow Pension Scheme 2026 |
| Sarkari Yojana Name | Indiramma Widow Pension Scheme (Rural) |
| Mode | Offline |
| Year | 2026 |
| Official Website | https://handlooms.ap.gov.in/ |
Andhra Pradesh Indiramma Widow Pension Scheme Eligibility (पात्रता)
आंध्र प्रदेश इंदिरामा विधवा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी जरूरी है| विधवा पेंशन योजना से संबंधित पात्रता की जानकारी नीचे आसान शब्दों में बताई गई है जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं या नहीं :-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए|
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक आंध्र प्रदेश के किसी जिले का स्थाई निवासी होना चाहिए|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए|
- आवेदक एक विधवा महिला होनी चाहिए|
- इस योजना का लाभ आवेदक को तभी दिया जाएगा अगर वह अन्य किसी पेंशन योजना के अंतर्गत कवर नहीं होगा तो|
- योजना का लाभ लेने वाले पत्र नागरिकों की पहचान उनकी संबंधित ग्राम सभाओं द्वारा की जाएगी|
आंध्र प्रदेश इंदिरामा विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आयु की पुष्टि के लिए आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- स्थाई पता प्रमाण पत्र|
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाला बीपीएल प्रमाण पत्र|
- विधवा होने का प्रमाण पत्र|
- अगर जरूरी हो तो अन्य कोई दस्तावेज|
AP Indiramma Widow Pension Scheme Apply
आंध्र प्रदेश इंदिरामा विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा| आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि आपको कहां और कैसे आवेदन करना होगा :-
- आवेदन करने के लिए पात्र नागरिकों की पहचान ग्राम सभाओं के दौरान उनकी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी|
- पंचायत सचिव द्वारा पात्र नागरिकों का एक रजिस्टर रखा जाता है|
- इसके बाद पात्र व्यक्तियों की सिफारिश करने वाला ग्राम सभा का प्रस्ताव मंडल परिषद विकास अधिकारी (एमपीडीओ) को भेजा जाता है|
कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की खबर पहुंचाएं|
Andhra Pradesh Indiramma Widow Pension Scheme 2026 FAQ
Andhra Pradesh Indiramma Widow Pension Scheme Kya Hai?
इस योजना के द्वारा विधवाओं को उनकी उम्र की परवाह किए बिना मासिक पेंशन प्रदान की जाती है|
आंध्र प्रदेश विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा क्या है?
इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है| परंतु वह पात्रता की अन्य शर्तों को पूरा करती हो|