DDA Apna Ghar Awas Yojana: अब 26 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, मिलेगा 25% का डिस्काउंट


DDA Apna Ghar Awas Yojana: अगर आप भी किराए के मकान में रह रहकर थक चुके हैं और अपना खुद का सपनों का घर खरीदना चाहते हैं| तो आप डीडीए अपना घर आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं| इस योजना के तहत दिल्ली की 3 लोकेशन पर सस्ती कीमतों में फ्लैट खरीद सकते हैं|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

दिल्ली डीडीए अपना घर आवास योजना के तहत कुल 7500 फ्लैट सस्ते में उपलब्ध करवाए जाएंगे| पहले इस योजना में आवेदन के लिए अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 थी| परंतु अब इसे 3 महीने बढ़कर 26 नवंबर 2025 कर दिया गया है| इस योजना के माध्यम से आप 25% डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं|

यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है| योजना के तहत दिल्ली के सीरसपुर में 564 LIG, लोकनायकपुरम में 150 LIG और 96 MIG फ्लैट्स, नरेला में EWS, MIG और HIG फ्लैट्स उपलब्ध है| आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 26 नवंबर तक कर दिया गया है इसके साथ ही इसमें 152 नए फ्लैट्स भी जोड़े गए हैं जिनकी बुकिंग 5 सितंबर से शुरू की जाएगी|

DDA Apna Ghar Awas Yojana Highlights

Article NameDDA Apna Ghar Awas Yojana 2025
Sarkari Yojana NameDDA Apna Ghar Awas Yojana
Year2025
Application ModeOnline
Last Extended Date26 Nov 2025
Official Websitehttps://eservices.dda.org.in/
New Extended NotificationExtended Notification PDF
Delhi Flat Yojana 2025 Overview

दिल्ली डीडीए अपना घर आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष है उससे अधिक होनी चाहिए|
  • अगर आप EWS कैटेगरी में फ्लैट लेना चाहते हैं तो उसके लिए परिवार की सालाना इनकम 10 लाख है या उससे कम होनी चाहिए|
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • LIG, MIG और HIG कैटेगरी में फ्लैट लेने के लिए कोई भी आय सीमा नहीं है|
  • आवेदक के पास वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए|
  • दिव्यांग के साथ संयुक्त रूप से आवेदन करने के लिए दूसरा व्यक्ति परिवार का करीबी सदस्य होना चाहिए|

दिल्ली डीडीए अपना घर आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र|
  • आयु प्रमाण पत्र|
  • फ्लैट में कोई भी बदलाव न करने की प्रतिज्ञा/घोषणा|
  • पहचान प्रमाण पत्र (उदाहरण के लिए आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ सरकारी आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड)
  • पैन कार्ड की अटेस्टेड फोटो कॉपी|
  • बैंक मैनेजर द्वारा अटेस्टेड लोन सैंक्शन के लेटर की कॉपी|
  • ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए EWS प्रमाण पत्र|
  • दिव्यांग कैटेगरी के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र|
  • बैंक स्टेटमेंट (नाम और खाता नंबर होना चाहिए)
  • अगर मांगा जाए तो टीडीएस सर्टिफिकेट|

अपना घर आवास योजना के तहत कहां-कहां मिल रहे फ्लैट

लोकेशनफ्लैटकुल फ्लैटफ्लैट का साइजडिस्काउंटनई कीमत
सीरसपुर1 BHK (LIG)56435.76-36.39 Sqm25%13.06 से 13.28 लाख रुपए
लोकनायक पुरम1 BHK (LIG)15042-44.46 Sqm25%20.24 से 21.35 लाख रुपए
लोकनायक पुरम2 BHK (MIG)96134-141 Sqm15%1.003 से 1.0455 करोड़ रुपए
नरेलाEWS11561-66.4 Sqm15%27.20 से 29.75 लाख रुपए
नरेला2 BHK (MIG)386112-141 Sqm15%85 से 1.0370 लाख करोड़ रुपए
नरेला3 BHK (HIG)226160-186 Sqm15%1.19 से 1.47 करोड़ रुपए
लोकनायक पुरम (ब्लॉक D)MIG76
EWS76

Extended Flats Details :-

लोकेशनफ्लैटकुल फ्लैटफ्लैट का साइजडिस्काउंटनई कीमत (In Lakh)
लोकनायक पुरम (ब्लॉक D)MIG76134.25-140.45 Sqm15%100.01 से 104.44
नरेला (ब्लॉक G)EWS7661.25-61.72 Sqm15%26.95 से 27.15

डीडीए अपना घर आवास योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (कितने दिनों में देना होगा पैसा)

  • डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 60 दिनों के अंदर आपको पैसा जमा करवाना होगा|
  • अगर आप दिव्यांग कैटेगरी में आवेदन कर रहे हैं और आपने Hire Purchase का विकल्प चुना है तो 60 दिनों के अंदर आपको 25% पैसा जमा करवाना होगा|
  • बचा हुआ बाकी का पैसा 15 आप साल तक EMI के रूप में दे सकते हैं|
  • बुकिंग कैंसिल होने के स्थिति में बुकिंग के समय दिया गया पैसा रिफंड नहीं होगा|
  • देरी से पैसा जमा करवाने पर 2 दिन की देरी पर 10% ब्याज की पेनल्टी, 3 से 60 दिन पर बकाया राशि पर 14% ब्याज, उसमें भी कम से कम 25% पैसा जमा होना चाहिए|
  • 61 से 90 दिन पर बकाया राशि पर 14% का ब्याज देना होगा|
  • वहीं अगर आखिरी तारीख पर सरकारी छुट्टी होगी तो ऐसी स्थिति में अगले दिन को आखिरी तारीख माना जाएगा
  • सारा भुगतान करने के बाद ही फ्लैट की चाबी दी जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन पजेशन लेटर जारी होगा| इसके बाद आपको दस्तावेजो कि सेल्फ अटेस्टेड कॉपी को अपलोड करना है|

DDA Apna Ghar Awas Yojana Booking Amount

कैटेगरी (Category) बुकिंग अमाउंट (Booking Amount)
EWS₹50,000
LIG₹1,00000
MIG₹4,00000
HIG₹10,00000

DDA Flat Online Apply | DDA Apna Ghar Awas Yojana Registration

  • अपना घर आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ पर जाना होगा|
Delhi DDA Apna Awas Yojana Online Apply
Delhi DDA Apna Awas Yojana Online Apply
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा|
  • इसमें आपको Create Login पर क्लिक करना होगा जैसा की चित्र में दिखाई भी गया है|
Delhi DDA Apna Awas Yojana Registration Form
Delhi DDA Apna Awas Yojana Registration Form
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा|
  • आप इसमें आप अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि आदि जानकारी भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए Request for OTP के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर ओटीपी आएगी वह वेरीफाई करें|
  • इसके दौरान आपको 2500 रुपए का भुगतान करना होगा और यह भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही होगा तथा रिफंड नहीं किया जाएगा||
  • अब आप जिस भी फ्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस फ्लैट को सेलेक्ट करें|
  • उसका लेआउट वगैरा अच्छे से चेक करें यह सभी फ्लैट तैयार कर दिए गए हैं और जल्द ही इसका पजेशन भी मिल जाएगा|
  • आपको जो भी फ्लैट पसंद आ रहा है आप उसे बुक करते हैं|
  • बुकिंग 5 सितंबर 2025 से शुरू होने जा रही है|
  • बुकिंग करने के बाद आपके पास सिर्फ 15 मिनट का समय होगा भुगतान के लिए इन 15 मिनट के अंदर यह फ्लैट किसी और को नहीं दिया जाएगा|
  • बुकिंग करने के 24 घंटे के अंदर डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा|

कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की खबर पहुंचाएं|

Delhi DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 FAQ

  1. क्या DDA अपना घर आवास योजना की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं?

    जी हां, आप अपना घरआवास योजना की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं|

  2. अपना घर आवास योजना के तहत कितने रुपए का डिस्काउंट मिलेगा?

    इस योजना के तहत 15% से 25% का डिस्काउंट मिलेगा|

Share
Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

Leave a Comment