गुजरात सरकार द्वारा ग्रामीण उपभोक्ताओं को आराम देने के लिए उनकी बिजली बिल की बकाया राशि को माफ करने का फैसला लिया गया है| गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम(Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme) के तहत गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक मात्र 500 रुपए देकर अपना बिजली कनेक्शन दोबारा से चालू करवा सकते हैं|
इस योजना का लाभ केवल गुजरात के नागरिक की ले सकते हैं| अन्य किसी भी राज्य के निवासी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं| गुजरात बिजली बिल माफी योजना (Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme) के तहत ग्रामीण इलाकों के लगभग 6 लाख गरीब लोगों को लाभ मिलेगा|
जिन लोगों के कनेक्शन समय पर बिजली बिल का भुगतान ना करने या फिर बिजली चोरी करने पर काट दिए गए थे| वह सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं| गुजरात सरकार द्वारा यह योजना फरवरी 2019 के अंत तक लागू रहेगी|
गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम के लाभ
- इस योजना द्वारा गरीब लोगों को बहुत लाभ मिलेगा|
- जो लोग पैसों की कमी की वजह से बिल का भुगतान समय नहीं कर पाए हैं
- तथा उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है|
- वह लोग अब गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम के तहत फिर से बिजली का कनेक्शन लगवा सकते हैं|
- बिजली बिल की राशि चाहे जितनी भी हो मात्र 501 रुपए देने पर आपका बिजली का कनेक्शन लगा दिया जाएगा|
- इसमें कोई भी बकाया बिल राशि की सीमा नहीं है|
- बिल की बकाया कितनी भी राशि हो मात्र 501 रुपए देने पर पर वह माफ कर दी जाएगी|
Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme
- आंकड़ों के अनुसार गुजरात राज्य के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं का बिल लगभग 625 करोड़ रुपए बकाया है|
- यह सारा बिल गुजरात सरकार द्वारा माफ कर दिया जाएगा|
- उसके लिए उपभोक्ता को मात्र 500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा|
- यह गुजरात बिजली बिल माफी योजना (Gujarat Electricity Bill Waiver Yojana) फरवरी 2019 के अंत तक लागू रहेगी|
अन्य किसी भी जानकारी तथा सहायता के लिए आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स(Comment Box) में कॉमेंट कर सकते हैं|
Pl.do early for vij bill mafi yojna. And do reconnect. My school connection also disconnected. So pl