एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज(AGS Transact Technologies) द्वारा एंड्रॉयड(Android) और आईओएस(IOS) यूजर के लिए नई एप्लीकेशन लांच की जा रही है| यूपीआई का नया अपग्रेड वर्जन UPI 2.0(Unified Payment Interface 2.0) लॉन्च किया जाएगा| इसके द्वारा आपको एटीएम से भी पैसे निकालने में मदद मिलेगी| UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन मैं भी पूरी तरह से सक्षम है|
यूपीआई(UPI) ट्रांजैक्शन के बारे में हम सभी जानते हैं यूपीआई(UPI) का अर्थ है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस(Unified Payment Interface) यह ट्रांजैक्शन वह ट्रांजैक्शन होती हैं| जो हम किसी एप्लीकेशन की मदद से करते हैं| यह एप्लीकेशन हम अपने एंड्राइड(Android) मोबाइल और आईओएस(IOS) मैं इस्तेमाल कर सकते हैं|
जिसमें हमारे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं होता है ना ही इसमें डेबिट कार्ड पिन का इस्तेमाल होता है| यूपीआई(UPI) के माध्यम से हम अपने बैंक खाते से किसी भी अन्य के खाते मैं बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही आपको बैंक की लंबी लाइनों में प्रतीक्षा करनी पड़ती है|
मनी ट्रांसफर करने का यह एक बहुत ही सरल माध्यम है| इसमें सिर्फ आपको दूसरे व्यक्ति की यूपीआई(UPI) आईडी डालनी होती है| आजकल यूपीआई(UPI) ट्रांजैक्शन आप कई एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं| जैसे कि भीम यूपीआई, गूगल पे, फोन पे(Bhim Upi,Google Pay,Phone Pe)आदि की मदद से आप यूपीआई(UPI) ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|
UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन के बारे में जानकारी
- इसके माध्यम से आप एटीएम से कैश बिना डेबिट कार्ड के प्राप्त कर सकते हैं|
- यह एक एडवांस वर्जन है इसमें क्यू आर कोड(QR Code) स्कैन करके आप सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं|
- इसमें आपको किसी भी प्रकार का डेबिट कार्ड की तरह पिन नंबर डालने की आवश्यकता नहीं होगी|
- इस तकनीक से लोगों को एटीएम से नकदी प्राप्त करने में आसानी होगी|
- एटीएम से पैसे प्राप्त करने का यह बहुत ही सरल और सुरक्षित माध्यम है|
Sarkari Yojana 2024 | सरकारी योजना 2024
Popular Govt. Scheme | लोक-प्रिय सरकारी योजनाएं :-
कौशल विकास योजना | Kaushal Vikas Yojana
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट | Ayushman Bharat Yojana List
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट | Kisan Samman Nidhi Yojana List
PM Employment Generation Programme
UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन की प्रक्रिया
- इसमें सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना होगा|
- इसके बाद एटीएम मशीन पर आपको एक क्यूआर कोड(QR Code) दिखाई देगा|
- आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड एप्लीकेशन को ओपन करना होगा|
- मशीन पर दिखाई दे रहा क्यूआर कोड(QR Code) स्कैन करना होगा|
- क्यूआर कोड(QR Code) के सफलतापूर्वक स्कैन होने पर आपको एटीएम मशीन से कैश प्राप्त हो जाएगा|
- अतः इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
- यह प्रक्रिया बहुत ही सरल, सुरक्षित एवं तेज है|
- अतः इससे उपयोगकर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|
- क्योंकि एटीएम नेटवर्क तथा यूपीआई नेटवर्क दोनों एक ही है|
Unified Payment Interface 2.0 FAQ
-
UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन कैसे करें?
इसमें सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना होगा|
इसके बाद एटीएम मशीन पर आपको एक क्यूआर कोड(QR Code) दिखाई देगा|
आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड एप्लीकेशन को ओपन करना होगा|
मशीन पर दिखाई दे रहा क्यूआर कोड(QR Code) स्कैन करना होगा|
क्यूआर कोड(QR Code) के सफलतापूर्वक स्कैन होने पर आपको एटीएम मशीन से कैश प्राप्त हो जाएगा|
अतः इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
यह प्रक्रिया बहुत ही सरल, सुरक्षित एवं तेज है|
अतः इससे उपयोगकर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|
क्योंकि एटीएम नेटवर्क तथा यूपीआई नेटवर्क दोनों एक ही है|