UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन: UPI 2.0 के खास फीचर


एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज(AGS Transact Technologies) द्वारा एंड्रॉयड(Android) और आईओएस(IOS) यूजर के लिए नई एप्लीकेशन लांच की जा रही है| यूपीआई का नया अपग्रेड वर्जन UPI 2.0(Unified Payment Interface 2.0) लॉन्च किया जाएगा| इसके द्वारा आपको एटीएम से भी पैसे निकालने में मदद मिलेगी| UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन मैं भी पूरी तरह से सक्षम है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

यूपीआई(UPI) ट्रांजैक्शन के बारे में हम सभी जानते हैं यूपीआई(UPI) का अर्थ है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस(Unified Payment Interface) यह ट्रांजैक्शन वह ट्रांजैक्शन होती हैं| जो हम किसी एप्लीकेशन की मदद से करते हैं| यह एप्लीकेशन हम अपने एंड्राइड(Android) मोबाइल और आईओएस(IOS) मैं इस्तेमाल कर सकते हैं|

जिसमें हमारे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं होता है ना ही इसमें डेबिट कार्ड पिन का इस्तेमाल होता है| यूपीआई(UPI) के माध्यम से हम अपने बैंक खाते से किसी भी अन्य के खाते मैं बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही आपको बैंक की लंबी लाइनों में प्रतीक्षा करनी पड़ती है|

मनी ट्रांसफर करने का यह एक बहुत ही सरल माध्यम है| इसमें सिर्फ आपको दूसरे व्यक्ति की यूपीआई(UPI) आईडी डालनी होती है| आजकल यूपीआई(UPI) ट्रांजैक्शन आप कई एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं| जैसे कि भीम यूपीआई, गूगल पे, फोन पे(Bhim Upi,Google Pay,Phone Pe)आदि की मदद से आप यूपीआई(UPI) ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|

UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन के बारे में जानकारी

UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन
UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन
  • इसके माध्यम से आप एटीएम से कैश बिना डेबिट कार्ड के प्राप्त कर सकते हैं|
  • यह एक एडवांस वर्जन है इसमें क्यू आर कोड(QR Code) स्कैन करके आप सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं|
  • इसमें आपको किसी भी प्रकार का डेबिट कार्ड की तरह पिन नंबर डालने की आवश्यकता नहीं होगी|
  • इस तकनीक से लोगों को एटीएम से नकदी प्राप्त करने में आसानी होगी|
  • एटीएम से पैसे प्राप्त करने का यह बहुत ही सरल और सुरक्षित माध्यम है|

Sarkari Yojana 2024 | सरकारी योजना 2024

Popular Govt. Scheme | लोक-प्रिय सरकारी योजनाएं :-

कौशल विकास योजना | Kaushal Vikas Yojana

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट | Ayushman Bharat Yojana List

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट | Kisan Samman Nidhi Yojana List

PM Employment Generation Programme

UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन की प्रक्रिया

  • इसमें सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना होगा|
  • इसके बाद एटीएम मशीन पर आपको एक क्यूआर कोड(QR Code) दिखाई देगा|
  • आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड एप्लीकेशन को ओपन करना होगा|
  • मशीन पर दिखाई दे रहा  क्यूआर कोड(QR Code) स्कैन करना होगा|
  • क्यूआर कोड(QR Code) के सफलतापूर्वक स्कैन होने पर आपको एटीएम मशीन से कैश प्राप्त हो जाएगा|
  • अतः इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
  • यह प्रक्रिया बहुत ही सरल, सुरक्षित एवं तेज है|
  • अतः इससे उपयोगकर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|
  • क्योंकि एटीएम नेटवर्क तथा यूपीआई नेटवर्क दोनों एक ही है|

Unified Payment Interface 2.0 FAQ

  1. UPI 2.0 डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश लेनदेन कैसे करें?

    इसमें सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना होगा|
    इसके बाद एटीएम मशीन पर आपको एक क्यूआर कोड(QR Code) दिखाई देगा|
    आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड एप्लीकेशन को ओपन करना होगा|
    मशीन पर दिखाई दे रहा  क्यूआर कोड(QR Code) स्कैन करना होगा|
    क्यूआर कोड(QR Code) के सफलतापूर्वक स्कैन होने पर आपको एटीएम मशीन से कैश प्राप्त हो जाएगा|
    अतः इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
    यह प्रक्रिया बहुत ही सरल, सुरक्षित एवं तेज है|
    अतः इससे उपयोगकर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|
    क्योंकि एटीएम नेटवर्क तथा यूपीआई नेटवर्क दोनों एक ही है|

Share
Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

Leave a Comment