हरियाणा पेंशन पेमेंट को चेक करने का नया तरीका : Haryana Pension Payment 2024


Haryana Pension Payment 2024:- हरियाणा पेंशन पेमेंट को चेक करने का नया तरीका जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार द्वारा जनता के हित के लिए नई-नई योजनाओं एवं तकनीक का आविष्कार किया जाता है जिससे कि लोगों की दिनचर्या और बेहतर होती जा रही है| इसी प्रकार यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और आप हरियाणा पेंशन का लाभ उठाते हैं|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

तो आपके लिए एक बहुत ही खुशखबरी की बात है और आप सिर्फ एक क्लिक पर यह पता कर सकते हैं कि आपका पेंशन मिला है या नहीं या किसी वजह से रिजेक्ट या पेंडिंग तो नहीं रह गया| यह पेंशन चेक करने का नया ऑप्शन संचालित किया गया है जिससे अब आप घर बैठकर ही अपनी पेंशन का पता लगा सकते हैं| आप इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर अपने पेंशन हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Haryana Pension Payment 2024 : Check Pension Status Online Highlights

Article NameHaryana Pension Payment 2024
Sarkari Yojana NamePension Payment Check
StateHaryana
ModeOnline
Year2024
Official Websitehttps://pfms.nic.in/

Haryana Pension Yojana DBT Payment Check 2024

जैसा कि आप सभी जानते हैं की हरियाणा पेंशन योजना (Haryana Pension Payment Detail) का पैसा DBT के माध्यम से भेजा जाता था जिससे पहले पैसा चेक करने में बहुत समस्या आती थी जिससे कि पेंशनर्स को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और आधिकारिक वेबसाइट पर भुगतान का विवरण देर से अपडेट होता था, परंतु अब लाभार्थियों की इस समस्या का समाधान आ चुका है| अब लाभार्थी DBT Payment Online Check 2024 के द्वारा बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं|

Also Read :-

Sarkari Yojana 2024 | सरकारी योजना 2024

हरियाणा सरकारी योजना 2024 | Haryana Sarkari Yojana 2024

विधवा पेंशन योजना हरियाणा | Vidhwa Pension Yojana Haryana

Haryana Ration Card List | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

Haryana Pension Payment Check Online

हरियाणा पेंशन का पैसा चेक करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है| जैसे कि आपके पास Beneficiary ID का होना आवश्यक है| इस ID के आधार पर आप एक क्लिक में ही Haryana Pension Payment चेक कर सकते हैं और इसके लिए आपको ओटीपी की आवश्यकता भी नहीं होगी| Beneficiary ID के आधार पर ही आप अपनी पेंशन के भुगतान का विवरण निकाल सकते हैं और अपने पेंशन हेतु सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

Haryana Pension Payment Process 2024 : Pension Status Check 2024

हरियाणा पेंशन पेमेंट को देखने के लिए हमारे इस आर्टिकल में आपको इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, कृपया इस प्रक्रिया को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें:-

  • हरियाणा पेंशन पेमेंट 2024 देखने के लिए सबसे पहले आपको PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा|
Haryana Pension Payment 2024
Haryana Pension Payment 2024
  • इसके पश्चात आपको Track DBT Details पर क्लिक करना है|
Pension Status Check 2024
Pension Status Check 2024
  • अब आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का पेज खुल जाएगा|
  • और फिर आपको Category में स्कीम को चुनना है, वृद्धा पेंशन के लिए Haryana, State Pension Scheme को सेलेक्ट करना है|
  • अब क्लिक करने के विचार आपको अपनी Application ID (Beneficiary Id) दर्ज करना है और फिर कैप्चा (Captcha) डालकर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने Payment Details खुल जाएगी|
  • इसके बाद आपको Latest Payment देखने को मिलेगा|
  • इस प्रक्रिया द्वारा DBT आप का पैसा ऑनलाइन घर बैठकर चेक कर सकते हैं|

कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं|

Haryana Pension Payment Status FAQ

How To Check Haryana Pension Payment Details?

हरियाणा पेंशन पेमेंट देखने के लिए सबसे पहले आपको PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा|

Share
Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

Leave a Comment