Jio Annual Plan: टेलीकॉम सेक्टर में जिओ कंपनी काफी बड़ा नाम है|होली पर अपने ग्राहकों के लिए जियो एक खास ऑफर लेकर आया है| जिओ के रिचार्ज प्लान बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं| जिओ आप सभी यूजर्स के लिए धमाकेदार एनुअल प्लान लेकर आई है| इस प्लान में आपको ढेर सारे OTT के सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिए जा रहे हैं|
Jio Annual Plan में क्या मिल रहे हैं OTT ऑफर
इस प्लान में मिल रहे OTT ऑफर की बात करें तो इसमें Prime Video मोबाइल, Disney+ Hotstar, Jio Cinema प्रीमियम पूरे 1 साल के लिए फ्री में दिए जा रहे हैं साथ ही इसमें Sony Liv, Zee5, Discovery+, Chaupal, Jiotv, Epic On, DocuBay, Sun NXT, JioCloud, Lionsgate Play, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Hoichoi का लाभ ही आप Jiotv App के माध्यम से ले सकते हैं|
Jio Annual Plan के साथ मिलने वाले और फायदे
जिओ के इस प्लान में OTT ऑफर के साथ और भी गई ऑफर दिए जा रहे हैं| इसमें 78GB (6 GB x 13) के एक्स्ट्रा डाटा वाउचर भी दिए जा रहे हैं| यह इस रिचार्ज पर ही रिडीम होंगे साथ ही इसमें एलिजिबल सब्सक्राइबर के लिए Unlimited 5G डाटा भी दिया जा रहा है| अगर आप भी 5G फोन इस्तेमाल करते हैं| तो आपको भी इस 5G ऑफर का लाभ मिल सकता है|
कितने का करना होगा रिचार्ज
जिओ के इस प्लान की कीमत 4498 रुपए है| इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है साथ ही इसमें 2GB प्रतिदिन का डाटा दिया जाएगा| इसमें वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड दी जाएगी साथ ही 100 Sms प्रतिदिन दिए जाएंगे| रिचार्ज करने के लिए आप जिओ की ऑफिशल वेबसाइट या फिर My Jio App का इस्तेमाल कर सकते हैं|