UP Old Age Pension Payment Release 2024 : रुकी हुई पेंशन भी जारी की गई


UP Old Age Pension Payment Release 2024:- जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार द्वारा देश के नागरिकों की सहायता के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का निर्माण किया गया है| इन योजनाओं के चलते लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभों की प्राप्ति हुई है| उसमें से एक योजना यूपी वृद्धा पेंशन UP Old Age Pension भी है| किंतु कुछ समय पहले यह योजना रोक दी गई थी|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

लेकिन अब यूपी निवासियों के लिए यह बहुत ही खुशखबरी की बात है कि यह योजना फिर से शुरू कर दी गई है| जिन लोगों को पिछली पेंशन का पैसा नहीं मिला था| अब उन्हें रुकी हुई पेंशन का पैसा डाला गया है अन्यथा अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर की वृद्धा पेंशन का पैसा भेजा गया है| यदि आप भी अपनी पेंशन का पैसा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं| तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

UP Old Age Pension 2024 Highlights

Article NameUP Old Age Pension Payment Release 2024
Sarkari Yojana NameUP Old Age Pension
StateUttar Pradesh
ModeOnline
Year2024
Official Websitehttps://pfms.nic.in/
UP Old Age Pension Payment Release 2024 OverView

UP Old Age Pension Payment 2024 : यूपी वृद्धा पेंशन 2024

जैसा कि हमारे आर्टिकल द्वारा आपको ऊपर बताया गया कि सरकार द्वारा यूपी में फिर से यूपी ओल्ड एज पेंशन को शुरू किया गया है| यह दिनांक 11 जनवरी 2024 से शुरू हुआ है अन्यथा लोगों की रुकी हुई पेंशन का पैसा उन्हें डाला गया है, कुछ लाभार्थी ऐसे भी है| जिन्हें अभी तक तीसरी किस्त तक का पैसा नहीं मिल पाया था| तो उन्हें 11 जनवरी 2024 में यह पैसा डाला गया साथ ही उन्हें रुकी हुई पेंशन का पैसा भी भेजा गया है| यदि आपको अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिल पाया है| तो परेशान होने की जरूरत नहीं है जल्द ही आपको भी आपकी पेंशन का पैसा मिल जाएगा|

Also Read :-

Process Of UP Old Age Pension 2024 : यूपी वृद्धा पेंशन 2024 को चेक करने की प्रक्रिया

जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार द्वारा यूपी बोर्ड एज पेंशन 2024 को फिर से शुरू कर दिया गया है| यदि आप अपनी पेंशन को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं| तो हमारे इस आर्टिकल में नीचे आपको पेंशन चेक करने की प्रक्रिया बताई गई है कृपया इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पड़े:-

  • सबसे पहले आपको पीएमएस पोर्टल PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा|
UP Old Age Pension Payment Release 2024
UP Old Age Pension Payment Release 2024
  • पोर्टल पर जाने के पश्चात आपको Track DBT Detail पर क्लिक करना होगा|
UP Old Age Pension
UP Old Age Pension
  • जैसे ही आप Track DBT Detail पर क्लिक करेंगे तो फिर आपके सामने DBT Status Of Beneficiary and Payment Details पेज खुल जाएगा|
  • अब आपको कैटेगरी (Category) स्कीम का चयन करना होगा, वृद्धा पेंशन के लिए एनी अदर एक्सटर्नल सिस्टम (Any Other External System) को सेलेक्ट करें|
  • फिर आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद अब आपको Application ID (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा (Captcha) डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपके (Payment Details) सामने खुलकर आ जाएगी
  • फिर आपको लेटेस्ट पेमेंट देखने को मिलेगा|
  • अब आपको Fund Status में Approved By Agency होना चाहिए|
  • इसके बाद Treasury Status: Treasury Signed होना चाहिए|
  • इसके बाद File Status- Bank Receive होना चाहिए तो आपको पेंशन का पैसा बैंक में भेज दिया गया है|
  • यदि आपका File Status- में Payment Pending/Send To Back दिख रहा है तो, इंतजार करना है जल्दी आपका पेंशन का पैसा मिल जाएगा|
  • इस तरह से आप पेंशन का पैसा ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं|

कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की खबर पहुंचाएं|

अन्य किसी जानकारी तथा सहायता के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जा सकते हैं|

UP Old Age Pension Payment Release 2024 FAQ

यूपी वृद्धा पेंशन की पेमेंट कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको पीएमएस पोर्टल PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा|

Share
Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Subscribe

Leave a Comment