1 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वरुण मित्र योजना (Varun Mitra Yojana) आरंभ की जा रही है| बेरोजगारी हमारे देश की एक बहुत बड़ी समस्या है| इसी समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है| इससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिलेगा|
वरुण मित्र योजना (Varun Mitra Yojana) के तहत बेरोजगार नागरिकों को 3 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें नौकरी दी जाएगी| केंद्र सरकार द्वारा यह फ्री ट्रेनिंग मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (Ministy Of New And Renewable Energy) तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (National Institute Of Solar Energy) के द्वारा दी जाएगी|
यदि कोई व्यक्ति वरुण मित्र योजना (Varun Mitra Yojana) के तहत ट्रेनिंग करता है तथा वह ट्रेनिंग करने के बाद नौकरी ना करना चाहे तो वह अपना खुद का काम भी शुरू कर सकता है| इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं|
वरुण मित्र योजना महत्वपूर्ण जानकारी
- केंद्र सरकार द्वारा यह ट्रेनिंग 1 जनवरी 2019 से आरंभ की जा रही है|
- इसमें कुल 120 घंटों की ट्रेनिंग दी जाएगी|
- यह ट्रेनिंग फ्री में प्रदान करवाई जाएगी| इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा|
- इसमें आपको हॉस्टल (Hostel) की सुविधा भी दी जाएगी|
- हॉस्टल (Hostel) के लिए आपको 600 रुपए प्रति दिन देने होंगे|
Varun Mitra Yojana Eligibility/Qualification (पात्रता/ योग्यता)
- Diploma – Electronic, Electrical, Mechanical and ISC.
- Graduate Engineer – Mechanical, Electrical, Electronic and ISC.
- योजना में भाग लेने वाले नागरिकों का चयन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (NISE) द्वारा किया जाएगा|
वरुण मित्र योजना आवेदन कैसे करें (Registration)
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इस प्रकार का फार्म दिखाई देगा|
- फार्म में पूछी गई अपनी सही जानकारी भरे|
- जानकारी भरने के बाद आपको यह फार्म ई-मेल के माध्यम से startups.nise@gmail.com या varunmitra.nise@gmail.com भेजना पड़ेगा|
- आवेदनकर्ता 9999725683,9818156427,0124-2853039 पर भी कॉल कर सकते हैं|
अन्य किसी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं|
Kitne rupaye Tak sallery milegi
I’m interested
Good step taken by Our PM so we heartly welcome..
hve you some thing for technical Ex servicemen ?
12th ke liye nahi hai kya
Second bath kab start how rha ha